पुलकित... (फिर... वही जुदा...) करियर तो दुनिया वाले बनाते हैं, हम तो बस... काम ही करते हैं। खैर, अभी तक मैंने जो भी काम किया है, वहां से हमेशा ही ग्रोथ मिली है। भले ही वह बॉक्स ऑफिस पर काम करे, न करें, लेकिन क्रिएटिव और पर्सनल लेवल पर मैंने खुद को आगे ही पाया है।