Shilpa Shetty की पुरानी तस्वीरों को देखकर पहचानना हुआ मुश्किल, फिल्मों में आने से पहले दिखती थीं ऐसी सरदूल सिकंदर के निधन की खबर सुन पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं, उनके फैंस को गहरा झटका लगा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सरदूल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही, पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है।
कपिल शर्मा ने ट्वीट (Kapil Sharma Tweet) कर लिखा, “बहुत ही दुखदायक ख़बर है। इनका गाना सुन के आम आदमी भी सुर में हो जाता था। मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि वह मेरी बेटी की पहली लोहरी के मौक़े पर पहली बार हमारे घर आए। हम सब बहुत खुश थे, पर पता नहीं था की वो मुलाक़ात आख़िरी होगी। आप बहुत याद आएंगे पाजी, ईश्वर आपको अपने चरणों में जगह दें।”
‘इस उम्र में मुझे मेरे अपनों ने दिया सदमा’ कहकर इमोशनल हुए Dharmendra, फैंस ने यूं दी हिम्मत मशहूर गायक दिलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने सरदूल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बड़े दुख दी खबर सरदूल सिकंदर साहब नहीं रहे, बिग लॉस हमारे परिवार और म्यूजिक इंडस्ट्री को।” बता दें कि सरदूल सिकंदर का पहला एलबम ‘रोडवेज दी लारी’ 1980 के दशक में रिलीज हुआ था। इसके बाद साल 1991 में उनकी ‘हुस्ना दे मल्को’ रिलीज हुई, जिसने दुनियाभर में धूम मचा दी थी। उनके इस एलबम की 5.1 मिलियन कॉपी बिकी थीं।