लेकिन क्या आप जानते हैं इस सुपरहिट फिल्म की कहानी लिखने वाले सलीम खान को इस कहानी को बेचना कितना मुश्किल था। एक बार तो, जब वो इस फिल्म की कहानी को लेकर एक प्रोड्यूसर के पास पहुंचे थे, तो फिल्म की कहानी सुनने के बाद प्रोड्यूसर ने सलीम खान को अपने घर से धक्के मारकर बाहर कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में किया था।
प्रेम कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे प्रोड्यूसर इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया था कि उस समय फिल्म ‘बॉबी’ हिट रही थी। जिसके बाद प्रोड्यूसर्स को लगा अब ऐसी ही प्रेम कहानी पर फिल्म बननी चाहिए। लेकिन ‘जजीर’ की कहानी सबसे अलग थी। इस फिल्म में एक ऐसा कैरेक्टर था, जो किसी लड़की का हाथ नहीं पकड़ता था और जो गाना नहीं गाता था। इस तरह के कैरक्टर की कहानी सुनकर प्रोड्यूसर ने मुझे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया था।
जंजीर के लिए हर एक्टर ने कर दी थी मना सलीम खान ने बताया था कि ‘उस फिल्म को मेरे लिए बेचना भी बहुत मुश्किल था। मुंबई के हर एक्टर जैसे- दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, देव साहब, राजकुमार ने फिल्म करने से मना कर दिया था। जिसके बाद हमारे पास नए एक्टर को लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था। हमने ‘बॉम्बे टू गोवा’ में हमें अमिताभ बच्चन का काम पसंद आया था। जिसके बाद अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया। इस फिल्म के सुपरहिट होने पर दिलीप कुमार ने कहा था उन्हें इस फिल्म को नहीं करने का सच में अफसोस है।
यह भी पढ़ें