अतुल किशन और बेबिका धुर्वे का बढ़ रहा विवाद (Producer Atul Kishan React Bebika Dhurve Controversy)
अतुल किशन और बेबिका का विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक तरफ अतुल किशन हैं तो वहीं बेबिका भी अपनी बातों को खुलकर रख रही हैं। बेबिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा, “अतुल किशन यह सब सिर्फ अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं, ताकि उन्हें बिग बॉस में एंट्री मिल सके। मैंने पिछले साल ही उनकी पूरी पेमेंट कर दी थी।” इसी पोस्ट के जवाब में अतुल किशन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “हमारे समझौते के अनुसार भुगतान की कुल रकम 1.3 लाख रुपए थी, जिसमें से बेबिका ने सिर्फ 70 हजार रुपए ही दिए हैं। इसके अलावा, मैंने उन्हें 40 हजार रुपए उधार दिए थे जो उन्होंने वापस तो किए, पर वह हमारे एग्रीमेंट का हिस्सा नहीं हैं वो अलग पैसे हैं। जिसे इन पैसों में जोड़कर नहीं देख सकते।” यह भी पढ़ें