प्रियंका बेटी के साथ फिर कुछ नई तसवीरें शेयर की हैं। ये फोटो काफी खास है, क्योंकि इसमें मालती अपने कपड़े खुद सेलेक्ट करती दिख रही हैं और इनसे मालूम पड़ रहा है कि वो भी मॉम प्रियंका की तरह स्टाइलिश हैं।
एक तस्वीर में उन्होंने मालती को अपनी गोद में बैठा रखा है, जिसमें मालती ने ग्रीन कलर का और प्रियंका ने ब्लैक कलर का नाइट शूट पहन रखा है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका ने पति निक जोनास को टैग करते हुए लिखा, ‘ओह बॉय!’
दूसरी तस्वीर में प्रियंका लॉस एंजेलिस में एक कोरियन बार्बेक्यू रेस्टोरेंट के बाहर मालती (Malti Marie Chopra) को गोद में लिए खड़ी नजर आ रही हैं, जिसमें अदाकारा ने काली पैंट के साथ एक काला कोट और काली टोपी के साथ चंकी स्पोर्ट्स शूज पहने रखे हैं। हालांकि मालती ब्लू स्वेटर, पैंट और पिंक शूज में दिखाई दे रही हैं।
एक तस्वीर में उन्होंने मालती को अपनी गोद में बैठा रखा है, जिसमें मालती ने ग्रीन कलर का और प्रियंका ने ब्लैक कलर का नाइट शूट पहन रखा है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका ने पति निक जोनास को टैग करते हुए लिखा, ‘ओह बॉय!’
यह भी पढ़ें
अक्षरा सिंह को देख चकराया लोगों सिर
इस फोटो में मालती मैरी मॉम की गोदी में एक मैगजीन पढ़ रही है। मैगजीन का जो पन्ना खुला हुआ है उसमें मैरी एक मॉडल को निहारती नजर आ रही है। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि मेरी अपने लिए ड्रेस डिसाइड कर रही हैं।दूसरी तस्वीर में प्रियंका लॉस एंजेलिस में एक कोरियन बार्बेक्यू रेस्टोरेंट के बाहर मालती (Malti Marie Chopra) को गोद में लिए खड़ी नजर आ रही हैं, जिसमें अदाकारा ने काली पैंट के साथ एक काला कोट और काली टोपी के साथ चंकी स्पोर्ट्स शूज पहने रखे हैं। हालांकि मालती ब्लू स्वेटर, पैंट और पिंक शूज में दिखाई दे रही हैं।
दोनों की फोटोज को देखकर फैंस काफी खुश हैं। तस्वीरों में मां बेटी की बॉन्डिग साफ देखी जा सकती है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही हॅालीवुड की रॅामकॅाम मूवी ‘लव अगैन’ ‘Love Again’ में दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसी के साथ एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) में दिखाई देंगी। इसके साथ ही प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
इसी के साथ एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) में दिखाई देंगी। इसके साथ ही प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें