बता दें ये गाउन डिजाइनर राल्फ लौरेन ने डिजाइन किया था। इस गाउन में 130 सेटिन के बटन,5,600 बीज मोती,1,632 स्वारोवस्की क्रिस्टल और 2,412,000 उच्च चमक वाले सेक्विन थे। साथ ही उन्होंने गाउन में ही शादी की तारीख 1 दिसंबर भी लिखी।
शादी के दौरान की कई और तस्वीरें डिजाइनर ने साझा की है। शादी वाले दिन यकीनन प्रियंका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं।
बता दें शादी के बाद अब ये जोड़ा अपनी लंबे वेकेशन पर है। हाल में प्रियंका और निक ने स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। निक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका को किस करते हुए एक तस्वीर अपलोड की। इस इंस्टाग्राम स्टोरी के तुरंत बाद उन्होंने एक और स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने दिखाया कि वे स्विटजरलैंड के कितने सारे लोगों के बीच खड़े हैं। लेकिन जहां इन तस्वीरों की तारीफ सुनने को मिली वहीं कुछ लोगों ने इस तस्वीर की निंदा भी की।