बॉलीवुड

बॅालीवुड ही नहीं हॅालीवुड में भी छाया प्रियंका का हॅाट अवतार, इन 5 फिल्मों में दिए INTIMATE SCENES

पीसी ने जिस फिल्म में रोमांस का तड़का डाला वह सुपरहिट हो गई। तो आइए आज उन फिल्मों से आपको रूबरू कराते हैं जिनमें एक्ट्रेस ने इंटिमेट सीन्स दिए।

Jul 14, 2018 / 09:44 am

Riya Jain

priyanka chopra top 5 intimate scenes in movies

बॅालीवुड इंडस्ट्री में देसी गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॅालीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। उनकी अदाओं का आज हर कोई कायल हैं। पीसी ने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं लेकिन उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया। उन सभी फिल्मों में एक बात कॅामन है। वो है प्रिंयका के रोमांटिक सीन्स। पीसी ने जिस फिल्म में रोमांस का तड़का डाला वह सुपरहिट हो गई। तो आइए आज उन फिल्मों से आपको रूबरू कराते हैं जिनमें एक्ट्रेस ने इंटिमेट सीन्स दिए।

 

एतराज

अक्षय कुमार के साथ एक गाने में प्रियंका ने इतना रोमांटिक सीन दिया की फिल्म हिट हो गई।

शॅार्क्स के बीच फोटोशूट कराते वक्त इस मॅाडल संग हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, तस्वीरों में देखें पूरा नजारा
 

priyanka chopra top 5 intimate scenes in movies
फैशन

फैशन फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के एक बैड सीन ने सभी को झंझोड़ कर रख दिया था।

SECRET GAMES में TRANSGENDER बनी इस एक्ट्रेस को लगातार देने पड़े 7 बार न्यूड सीन, निर्देशक ने कहा-मुझ माफ कर दो!
MONSOON SPECIAL: बारिश के मौसम में ये हसीन अदाकाराएं मदहोश होकर कर रहीं पानी वाला डांस, वीडियो वायरल

 

priyanka chopra top 5 intimate scenes in movies
अग्निपथ

ऋतिक रोशन के साथ एक गाने में प्रिंयका ने काफी रोमांटिक माहौल क्रीयेट किया था।
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में काम करने से पहले कन्फयूज थे अनुपम खेर, इस कारण रोल निभाने के लिए हुए राजी

VIDEO: कुछ फैंस ने कैटरीना के साथ किया शर्मनाक व्यवहार, सड़क के बीचो-बीच सुनाने लगे खरी-खोटी
 

priyanka chopra top 5 intimate scenes in movies
बॅाजीराव मस्तानी

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा का फिल्म में एक सीन ऐसा था जिसे देख पब्लिक उनकी दीवानी हो गई थी।

OMG! सपना चौधरी की बदली ऐसी काया… पहचानना हुआ मुश्किल, रेट्रो अंदाज में दिखा नया लुक
व्हाट्स योर राशि फिल्म के दौरान प्रियंका को हुआ था हरमन से प्यार, शूटिंग खत्म होते ही करते थे ये काम…

priyanka chopra top 5 intimate scenes in movies

बेवॅाच

हॅालीवुड फिल्म में प्रियंका के इंटिमेट सीन्स चर्चा में आ गए थे।

Priyanka-Harman Love Story: एक दूसरे से शादी करना चाहते थे प्रियंका और हरमन

धड़क के दौरान इस तरह के कपड़े पहनना पसंद करती थीं जाह्नवी, देखें वीडियो

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॅालीवुड ही नहीं हॅालीवुड में भी छाया प्रियंका का हॅाट अवतार, इन 5 फिल्मों में दिए INTIMATE SCENES

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.