प्रियंका ने कहा कि किसानों के डर को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने सिंगर दिलजीत दोसांझ के ट्वीट को रिट्वीट कर ये बात कही। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे किसान भारत के खाद्य सैनिक हैं। उनके डर को दूर करने की जरूरत है। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की जरूरत है। एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह संकट जल्द हल हो।’
इससे पहले दिलजीत ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में एक तरफ आंदोलनकारी पुलिस को खाने खिलाते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस आंदोलन कर रहे किसानों को खाना खिला रही है। इसके साथ दिलजीत ने लिखा, ‘बात प्यार की करिए। धर्म कोई भी लड़ाई नहीं सिखाता। हिंदू, सिख, मुस्लिम, ईसाई, जैनी, बोद्धि। भारत इसीलिए सबसे अलग है क्योंकि यहां सब प्यार से रहते हैं। हर धर्म की इज्जत की जाती है।’
बता दें कि हाल ही में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने बॉलीवुड पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस वक्त जब जरूरत है तो बॉलीवुड सेलेब्स गायब हैं। गिप्पी ने ट्वीट कर लिखा, ”प्रिय बॉलीवुड, आपकी फिल्मों की शूटिंग आए दिन पंजाब में होती ही रहती है और हर बार आपका दिल खोलकर स्वागत किया जाता है। लेकिन आज जब पंजाब को आपकी जरूरत है, आप गायब हैं और एक शब्द भी नहीं बोल रहे। #DISAPPOINTED #TakeBackFarmLaws #FarmersAreLifeline.”