दरअसल, कुछ वक्त पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब ‘Unfinished’ रिलीज की है। इसमें उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के किस्सों का खुलासा किया है। इसी में उन्होंने ये भी बताया है कि निक जोनस से उनकी मां की पहली मुलाकात कैसे हुई थी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भी प्रियंका ने इस मुलाकात का जिक्र किया था।
प्रियंका ने बताया कि उनकी मां ने जब निक जोनस से मुलाकात की थी तब वह नाइटी में थीं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं निक को अपने घर लेकर जा रही थी तब रात के लगभग 1 बजने वाले थे। उस दौरान मैं अपनी मां को फोन करना भी भूल गई थी। जब मुझे फोन करने के बारे में याद आया तब हम घर से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर ही थे। इसलिए मैंने सोचा कि सीधा घर चला जाया। प्रियंका उस घटना को याद कर आज भी मन ही मन हंस पड़ती हैं।’
प्रियंका ने आगे बताया, ‘मैं निक के साथ घर पहुंची तो मेरी मां हमें देखकर हैरान रह गईं। उस वक्त रात के 1 बज रहे थे। हमें देखकर उन्होंने कहा ओह! एक सेकंड। इसके बाद वह सीधा बाथरूम में घुस गईं और लिपस्टिक लगाने लगीं। इसके बाद वह मुझे कहने लगीं कि तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया था? अब मैं बाहर नहीं आऊंगी।’ मैंने उनसे कहा कि अगर आप बाहर नहीं आना चाहतीं, तो आप लिपस्टिक क्यों लगा रही हैं।’ बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थीं। आज दोनों अपनी खुशहाल मैरिड लाइफ जी रही हैं।