आपको बता दें कल प्रियंका एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंची हुई और इवेंट के बाद जब प्रियंका को एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स ने घेर लिया तो तस्वीरें खिंचवाने से पहले उन्होंने अपनी इंगेंजमेंट रिंग को निकालकर अपनी पॉकेट में रख लिया। इस दौरान प्रियंका काली रंग की शर्ट और डेनिम पैंट में नजर आई।
इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी अपनी सगाई को लेकर आने वाली किसी भी खबर में इंट्रस्टेड नहीं हैं। वह नहीं चाहती की कोई उनकी सगाई की अंगूठी देखे।
महज 4 साल की उम्र में 100 से ज्यादा गाने गा चुके हैं उदित नारायण के बेटे, इस गाने ने बनाई थी पहचान
जैसा की हम सब जानते हैं पीसी ने सलमान खान की फिल्म भारत से दूरी बना ली है और अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। बता दें एक्ट्रेस ने अब संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म ‘गंगूबाई कोठेवाली’ से भी किनारा कर लिया है। जी हां, उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है। खबरों के मुताबिक,’1 साल पहले खबरें थीं कि प्रियंका और भंसाली एकसाथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली को लेकर साथ आने वाले हैं। लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है।’ इस बात से संजय लीला भंसाली भी काफी शॅाक में हैं। पर बताया जा रहा है कि प्रियंका ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट Cowboy Ninja Viking की वजह से भंसाली की मूवी से किनारा किया है। प्रियंका के मना करने के बाद फिलहाल भंसाली ने इस फिल्म को लेकर अपना प्लॅान ड्रॅाप कर दिया है।
href="https://www.patrika.com/tv-news/birthday-special-sara-khan-bathtub-video-controversy-3213945/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">बाथटब में नहाते हुए वीडियो को लेकर विवादों में आई थी टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस, आजतक दे रही सफाई…