‘द स्काई इज पिंक’ नाम की इस फिल्म के बारे में प्रियंका ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक ड्राफ्ट की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- तैयारी शुरू हो गई। #hindimovie। यह उनके स्क्रिप्ट की कॉपी है, जिसपर लिखा है- लेखक- सोनाली बोस, हिंदी डायलॉग- जूही चतुर्वेदी।
गौरतलब है कि प्रियंका भारत में सलमान के साथ मुख्य किरदार अदा करेंगी। सलमान संग निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दबंग खान फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में अली के साथ काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सलमान के अबतक के बजट की महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसे 200 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा है। यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ से प्रेरित है।
एयरपोर्ट पर आते ही अक्षय को सूझी शरारत, सिक्योरिटी गार्ड्स के सामने किया ये अजब-गजब कारनामा
इस फिल्म में सलमान 17 साल के युवा से लेकर 70 साल के बूढ़े आदमी तक का किरदार अदा करेंगे। यानी की इस फिल्म में वह अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही फिल्म में स्पेशल इफेक्ट भी होंगे। यही वजह है कि फिल्म का बजट इतना ज्यादा है। ‘भारत’ 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सोनम की शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने, देखें किस तरह पूरे बॅालीवुड ने किया दुल्हन को विदा
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान की फिल्म ‘भारत’ से पहले इस फिल्म से बॅालीवुड में कमबैक करेंगी प्रियंका चोपड़ा