Parineeti-Raghav : शादी के तुरंत बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का ये वीडियो हुआ वायरल, देखें Video
यह पूछे जाने पर कि प्रियंका शादी में क्यों नहीं थीं, मधु ने कहा, “वो काम कर रही है।” फिर, मधु से शादी, उपहारों और परिणीति कैसी दिखती थीं इसके बारे में सवाल किया गया, मधु ने कहा, “बहुत बढ़िया, उन्होंने सब मना कर दिया, कुछ नहीं लेना-देना, बस आशीर्वाद। परिणीति वैसे ही खुबसूरत है, वह और अच्छी लग रही थी।” परिणीति और राघव ने रविवार को राजस्थान के उदयपुर में शादी की।