बॉलीवुड

डायरेक्टर ने प्रियंका को लेकर की थी ऐसी ‘गंदी बात’, छोड़ दी थी फिल्म, फिर कभी नहीं किया साथ काम

डायरेक्टर की ये ‘गंदी बात’ सुनकर प्रियंका ने छोड़ दी थी फिल्म…..

May 21, 2020 / 10:26 am

भूप सिंह

priyanka chopra

बॉलीवुड में नए स्टार्स को स्ट्रगल के साथ-साथ काफी कुछ सहना पड़ता है। किसी के साथ बदतमीजी होती हैं तो किसी को फिल्म के बदले तरह-तरह के ऑफर मिलते हैं। ऐेसा कुछ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ था जब वे इंडस्ट्री नई-नई थीं। इस दौरान प्रियंका का कई अजीबोगरीब किस्म के लोगों से पाला पड़ा था। अपने एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने बताया था कि कैसे उनसे एक बार एक डायरेक्टर टकरा गया था, जिसने उनके लिए काफी चीप बात कही थी, जो कि प्रियंका को बहुत चुभी थी।

 

मेरा इंडस्ट्री में को गॉड फादर नहीं था
प्रियंका ने बताया कि एक बार वह एक डायरेक्टर के साथ काम कर रही थीं उस दौरान उनके मन में आया था कि वह उसका गला दबा दें। एक लड़की होने के नाते ऐसा हुआ, पर अब मैं भूलूंगी नहीं। मैं भूल जाती हूं..मैं न तो किसी फिल्मी बैकग्राउड से आई हूं और ना ही मेरा इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉड फादर रहा है। ऐसे अगर एक लड़की अकेली होती हैं तो लोग इसका गलत मतलब निकाल लेते हैं। क्योंकि मेरे सर पर भी किसी छत्रछाया नहीं थी। लेकिन मेरे पेरेंट्स ने मुझे उसूलों के साथ बड़ा किया है।

 

priyanka chopra

डायरेक्टर ने की थी बदतमीजी से बात
प्रियंका ने बताया कि शुरुआत में उनके साथ इंडस्ट्री में कई बार बदतमीजी हुई, तो मैंने फिल्में छोड़ी हैं, सेट से वॉकआउट किया है। मैं बहुत सेल्फ रिस्पेक्टिंग हूं। मेरा आत्मसम्मान मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। प्रियंका ने आगे बताया,’उस डायरेक्टर ने थोड़ी बदतमीजी से बात की थी। मैं तब नई-नई फिल्मों में आई थी। डायरेक्टर उस वक्त मेरे ड्रेस डिजाइनर से बात कर रहे थे। शायद उन्हें पता था कि मैं उनके पास खड़ी थी, या शायद नहीं।’

 

Priyanka Chopra

ड्रेस को लेकर किया कमेंट
प्रियंका ने बताया, ‘इस बीच उस डिजाइनर से बहुत चीप सी बात कही कि ड्रेस तो इतनी छोटी होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बहुत गंदी कही थी। तो बस मेरा दिमाग खराब हो गया। दो दिन की शूटिंग हो चुकी थी। अगले दिन मैं घर गई, इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तो इतने पैसे भी नहीं थे, तो घर जाकर मैंने अपनी मॉम को बोला कि साइनिंग अमाउंट वापस करो, और दो दिन में जो खर्चा हुआ है वह भी वापस करो। मुझे ये फिल्म नहीं करनी और मैंने फिल्म छोड़ दी। मुझे लगता है उस वक्त उस डायरेक्टर को भी नहीं पता होगा कि मैंने ऐसा क्यों किया। पर अगर वो इस शो को देख रहे होंगे तो शायद अब जान जाएंगे। उनके साथ दोबारा मैंने कभी काम नहीं किया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर ने प्रियंका को लेकर की थी ऐसी ‘गंदी बात’, छोड़ दी थी फिल्म, फिर कभी नहीं किया साथ काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.