बता दें, निक जोनस लोलापालूजा 2024 इवेंट जो मुंबई में होने वाला है उसके चलते इंडिया आए हैं। 27 और 28 जनवरी को मुंबई में दूसरी बार लोलापालूजा इवेंट होने वाला है। ये दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट में से एक है। दो दिन के कॉन्सर्ट में लगभग 40 आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे।
निक जोनस का पैपराजी ने जो वीडियो लिया है वह वायरल हो रहा है। इस दौरान निक जोनस बेज शर्ट और पैंज के साथ सफेद जूतों में नजर आए और उनके भाई भी शानदार लुक में दिखे। ऐसे में वीडियो पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा, निक जोनस भारतीय दामाद।
यह भी पढे़ं: फिनाले से पहले हुआ विनर का नाम लीक? Bigg Boss 17 के इस कंटेस्टेंट ने तोड़ डाले रिकॉर्ड