बॉलीवुड

विदेश में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने डोनेशन देकर की देश की मदद,प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा- ‘शुक्रिया’

कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की जंग में विदेश से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने की मदद
पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद

Apr 07, 2020 / 08:43 am

Shweta Dhobhal

मदद करने के लिए पीएम मोदी ने प्रियंका चोपड़ा को कहा धन्यवाद

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की वजह से कई देश इस वक्त मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। वायरस की वजह से अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या में लगातार वृद्धी हो रही है। इस मुश्किल वक्त में देश के कई फिल्मी सितारों ने आगे आकर मदद की। सभी ने दिल खोलकर दान किया। लोगों को खाना खाने और रहने को घर दिया। वहीं देश से दूर प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने भी अपने देश की मदद के लिए आगे आकर हाथ बढ़ाया और पीएम केयर फंड में डोनेशन दिया। इसी बीच प्रियंका और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) के बीच ट्विटर पर कुछ बातें हुईं जो ट्विटर पर सबका ध्यान अपनी आकर्षित कर रही है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम फंड में डोनेट करने के बाद पीएम मोदी ने इंटरनेशल स्टार प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा-‘चाहे कोई व्यक्ति या फिर कोई संस्थान, प्रोफेशनल्स हों या रसूखदार हस्तियां हो, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए साथ आ रहा है। पीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रिंयका चोपड़ा आपका बहुत बहुत शुक्रिया।’

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद प्रियंका ने भी पीएम को मोदी को शुक्रिया कहते हुए कहा-‘थैंक्यू श्री नरेन्द्र मोदी जी। हम सब मजबूती से एक साथ खड़े हैं। उन सभी लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने जरूरत के समय मदद कर अपना योगदान दिया है।’ बता दें जनता कर्फ्यू के दिन भी विदेश में बैठकर प्रियंका चोपड़ा ने ताली बजाकर उन तमाम लोगों का शुक्रिया किया था। जो कोरोना की जंग में अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विदेश में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने डोनेशन देकर की देश की मदद,प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा- ‘शुक्रिया’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.