पीएम फंड में डोनेट करने के बाद पीएम मोदी ने इंटरनेशल स्टार प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा-‘चाहे कोई व्यक्ति या फिर कोई संस्थान, प्रोफेशनल्स हों या रसूखदार हस्तियां हो, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए साथ आ रहा है। पीएम केयर्स फंड में योगदान देने के लिए प्रिंयका चोपड़ा आपका बहुत बहुत शुक्रिया।’
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद प्रियंका ने भी पीएम को मोदी को शुक्रिया कहते हुए कहा-‘थैंक्यू श्री नरेन्द्र मोदी जी। हम सब मजबूती से एक साथ खड़े हैं। उन सभी लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने जरूरत के समय मदद कर अपना योगदान दिया है।’ बता दें जनता कर्फ्यू के दिन भी विदेश में बैठकर प्रियंका चोपड़ा ने ताली बजाकर उन तमाम लोगों का शुक्रिया किया था। जो कोरोना की जंग में अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद कर रहे हैं।