लेकिन क्या आप जानते हैं कभी प्रियंका इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने काम करने से मना भी कर दिया था। फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने उन्हें इसके लिए धमकी भी दी थीं। इस बात का खुलासा खुद प्रियंका ने किया था।
मेरा खुद पर उतना कॉन्फिडेस था नहीं था दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटव्यू में बताया था कि ”मैंने सबसे पहले फैशन के लिए मना कर दिया था, क्योंकि उस वक्त मुझे फिल्म जगत में आए हुए 3-4 साल ही हुए थे। मधुर भंडारकर ने जब मुझे उस फिल्म का प्रोपोजल दिया था, तब मेरा खुद पर उतना कॉन्फिडेस था नहीं था। जिसके कारण मैंने मधुर सर को फिल्म करने के लिए मना कर दिया था।
प्रियंका ने बताया था कि जहां मुझे इस फिल्म में एक्टिंग करने से डर लग रहा था। वहीं, मधुर भंडारकर ने उन्हें साफ धमकी दे दी कि अगर वो फिल्म नहीं करेंगी तो वो खुद भी फिल्म नहीं बनाएंगे। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने मधुर भंडारकर से कहा था कि मैं उनकी आभारी हूं कि आपने मुझपर यकीन किया।
यह भी पढ़ें
जब किसिंग सीन देने के बाद, विद्या बालन से बार-बार ये एक ही सवाल पूछते थे इमरान हाशमी
आपको बता दें कि 2008 में आई फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा के अलावा कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे, अरबाज खान, रोहित रॉय, हर्ष छाया, अर्जन बाजवा जैसे एक्टर्स भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें