बॉलीवुड

VIDEO: शादी के बाद प्रियंका का पहला स्टेज परफॅार्मेंस, डांस देख सीटों से उठ खड़े हुए लोग

VIDEO: शादी के बाद प्रियंका ने दिया पहला स्टेज परफॅार्मेंस, धमाकेदार डांस देख सीटों से उठ खड़े हुए लोग

Dec 16, 2018 / 10:16 am

Riya Jain

priyanka chopra dance video stage performance

बॅालीवुड और हॅालीवुड को अपनी हसीन अदाओं से मदहोश करने वाली ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद एक बार फिर अपने पुराने वाले अंदाज में लौटती दिखाई दे रही हैं। हाल में उन्होंने अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी की है। शादी के तुरंत बाद से ही दोनों अपने-अपने काम में जुट गए हैं। हाल में प्रियंका ने एक अवॅार्ड फंक्शन में धमाकेदार परफॅार्मेंस दी। ये शादी के बाद उनकी पहली स्टेज परफॅार्मेंस थी।

 

इस दौरान पीसी ने लाल रंग की हॅाट ड्रेस पहनी हुई थी। जिस एनर्जी और अंदाज में एक्ट्रेस ने डांस किया वहां बैठी सारी जनता देखती रह गई। लोगों ने पीसी के डांस के वक्त जमकर हूटिंग की। इस वक्त उनके डांस की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं।

 

priyanka-chopra-dance-video-stage-performance

परफॉर्मेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पिंगा, तूने मारी एंट्री, देसी गर्ल और राम चाहे लीला जैसे अपने कई हिट गानों पर डांस किया।

priyanka-chopra-dance-video-stage-performance

गौरतलब है कि इस वक्त प्रियंका अपनी फिल्म दी स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म करने में लगी हैं। शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एक्ट्रेस अपने पति निक के साथ लंबे हनीमून पर जाने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO: शादी के बाद प्रियंका का पहला स्टेज परफॅार्मेंस, डांस देख सीटों से उठ खड़े हुए लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.