इस दौरान पीसी ने लाल रंग की हॅाट ड्रेस पहनी हुई थी। जिस एनर्जी और अंदाज में एक्ट्रेस ने डांस किया वहां बैठी सारी जनता देखती रह गई। लोगों ने पीसी के डांस के वक्त जमकर हूटिंग की। इस वक्त उनके डांस की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं।
परफॉर्मेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पिंगा, तूने मारी एंट्री, देसी गर्ल और राम चाहे लीला जैसे अपने कई हिट गानों पर डांस किया।
गौरतलब है कि इस वक्त प्रियंका अपनी फिल्म दी स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म करने में लगी हैं। शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद एक्ट्रेस अपने पति निक के साथ लंबे हनीमून पर जाने वाली हैं।