बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा की फेवरेट है पति की दी हुई खास अंगूठी, खरीदने के लिए निक ने बेच दिया था स्टोर

प्रियंका ने अपने सबसे पसंदीदा ज्वैलरी के बारे में भी बताया जो उन्हें उनके पति से मिली है। प्रियंका ने कहा कि अगर मैं अपनी सगाई की अंगूठी नहीं कहूंगी तो मेरे पति मुझे मार डालेंगे।

Nov 09, 2021 / 07:58 pm

Archana Pandey

Priyanka Chopra

नई दिल्ली: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश के लिए जानी जाती हैं। इसे लेकर वो एक्सपेरीमेंट भी करती रहती हैं। दिवाली के शानदार सेलिब्रेशन के बाद एक्ट्रेस अब दुबई पहुंच गईं। यहां प्रियंका ने बुलगारी के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया और बेहद खूबसूरत लुक में में स्टाइलिश ज्वैलरी फ्लॉन्ट की।
प्रियंका चोपड़ा ऑरेंज कलर का बेहद स्टाइलिश सूट पहने नजर आई। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी एक तरफ से क्लिप किया। अपने इस किलर लुक से साथ प्रियंका ने स्टाइलिश ज्वैलरी फ्लॉन्ट की। प्रियंका गले में सोने और डायमंड से बनी डबल लेयर्ड चैन और कानों में भी लंबे ईयररिंग्स पहन नजर आईं।
प्रियंका ने इस प्रोग्राम के दौरान वोग के दिए इंटव्यू में बताया कि उनके लिए संस्कृति कितनी मायने रखती है। वोग के साथ हुई बातचीत में उन्होंने स्वर्ग को लेकर कहा कि मेरे लिए स्वर्ग मेरे प्रियजन हैं, मुझे अपने परिवार, अपने दोस्तों से घिरे रहना, घर पर रहना पसंद है। उर्दू और हिंदी में जिसे हम जन्नत कहते हैं। तो मेरे लिए मेरी जन्नत ही मेरा घर है।
वहीं, प्रियंका ने अपने सबसे पसंदीदा ज्वैलरी के बारे में भी बताया जो उन्हें उनके पति से मिली है। प्रियंका ने कहा कि अगर मैं अपनी सगाई की अंगूठी नहीं कहूंगी तो मेरे पति मुझे मार डालेंगे। मैं मजाक कर रही हूं। मैं कहना चाहूंगी कि मेरी इंगेजमेंट रिंग क्योंकि मैं ज्वैलरी पीस के मामले में बहुत सेंटीमेंटल हूं। ये मुझे बीते दिन याद कराती हैं। खूबसूरत यादें।
यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन ने लिख दी गलत स्पेलिंग, तो फैन ने टोककर गिनाई गलतियां, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

आपको बता दें कि प्रियंका ने 2018 में निक जोनास से शादी की थी। निक ने प्रियंका की सगाई की अंगूठी खरीदने के लिए एक अपना एक स्टोर बेच दिया था। हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, रिंग की कीमत लगभग 2,00,000 डॉलर थी।
यह भी पढ़ें

जब शाहरुख खान से बच्चे पूछते हैं- हम हिंदू हैं या मुस्लिम, जानिए किंग खान क्या देते हैं जवाब

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रियंका चोपड़ा की फेवरेट है पति की दी हुई खास अंगूठी, खरीदने के लिए निक ने बेच दिया था स्टोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.