इससे पहले ग्लोबल सिटीजन ने शो के फॉर्मेट पर माफी मांगी थी। अब प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी उनके शो से निराशा हुई है वह उनसे माफी मांगती हैं।
प्रियंका ने आगे लिखा, ‘सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक वैश्विक समुदाय है जो हर दिन दुनिया में बदलाव लाने के लिए खून, पसीना और आंसू लगा देते हैं। लेकिन अक्सर इनकी बातें लोगों के सामने ही नहीं आती हैं। इनका काम बेहद जरूरी है और इसे न सिर्फ पहचाना जाना चाहिए, बल्कि इसका जश्न भी मनाया जाना चाहिए।’ बता दें कि ‘द एक्टिविस्ट’ का फॉर्मेट कुछ इस तरह का है कि इसमें अलग-अलग मुद्दों के लिए आवाज उठाने वाले 6 सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच एक कॉम्पटीशन होना था। शो जीतने वाले एक्टिविस्ट को प्राइज मनी मिलेगी और उसे G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। लेेकिन लोगों को ये फॉर्मेट बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया।