वहीं खबर आ रही है कि ग्रिल्स ये सरवाइव के गुण सिखने के लिए अब शो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और विराट कोहली (Virat Kohli) साथ आ सकते हैं। सामने आ रही खबरों की माने तो बेयर ग्रिल्स चाहते हैं कि वो भारत की किसी फीमेल स्टार के साथ सरवाइव के मिशन पर जाएं, जिसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को चुना है। जी हां, ग्रिल्स चाहते हैं कि इस बार शो में वो उनके साथ एडवेंचर के सफर पर निकलें। इस बारे में बात करते हुए बेयर ने कहा कि ‘प्रियंका और निक की लव स्टोरी को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है’।
बेयर ने बताया कि ‘उन्होंने कुछ वक्त भारत में भी बिताया है। उन्हें जिस तरह का प्यार यहां मिलता है वो उससे अभिभूत हैं’। हाल में भारत की एक न्यूज वेबसाइट के साथ बात करते हुए बेयर ने कहा कि ‘भारतीय सितारों से हमेशा मुझे प्यार और गर्मजोशी भरा स्वागत मिला है’। बेयर आगे कहते हैं ‘वो बहुत मिलनसार होते हैं और मुझे गले लगाते हैं। मैं एक सम्मानित भारतीय की तरह महसूस करता हूं और यही सबसे बड़ा आशीर्वाद है जिसे मैं मांग सकता हूं। भारत हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब है। फैन्स, शानदार जंगल, कमाल का खाना और दयालु लोग’।
यह भी पढ़ें
‘क्योंकि मुझे ये करना पसंद है’, लगातार ट्रोल हो रहीं Sushmita Sen ने दिया ट्रोलर्स को करारा ‘जवाब’
बेयर ने बताया कि ‘उन्होंने कुछ वक्त भारत में भी बिताया है। उन्हें जिस तरह का प्यार यहां मिलता है वो उससे अभिभूत हैं’। हाल में भारत की एक न्यूज वेबसाइट के साथ बात करते हुए बेयर ने कहा कि ‘भारतीय सितारों से हमेशा मुझे प्यार और गर्मजोशी भरा स्वागत मिला है’। बेयर आगे कहते हैं ‘वो बहुत मिलनसार होते हैं और मुझे गले लगाते हैं। मैं एक सम्मानित भारतीय की तरह महसूस करता हूं और यही सबसे बड़ा आशीर्वाद है जिसे मैं मांग सकता हूं। भारत हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब है। फैन्स, शानदार जंगल, कमाल का खाना और दयालु लोग’।
बेयर ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘उनके साथ काम करते हुए सबसे बड़ी सीख ये रही कि हम सभी एक साथ बहुत कुछ कर सकते हैं, जब हम जंगल में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं तो हम किसी भी बाधा को दूर कर सकते हैं’। बता दें कि बेयर ने अभी तक किसी भी फीमेल स्टार के साथ शो में काम नहीं किया। इसके लिए बियर कहते हैं कि ‘जल्दी ही ऐसा होगा’। साथ ही बेयर ने भारतीय क्रिकेटर के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी एडवेंचर यात्रा करना चाहते हैं, जो कमाल के होंगे। वो दिल से शेर हैं’।
यह भी पढ़ें