इसी बात को लेकर प्रियंका ने भी अपनी बात लोगों के सामने रखी है। उन्होंने हाल ही में ‘वैनिटी फेयर’ को दिए अपने इंटरव्यु में करियर के बारे में बात की। 19 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने फिल्म ‘मैरी कॉम’ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं कहीं से भी मैरी कॉम की तरह नहीं लगती हूं। वो नॉर्थ-ईस्ट इंडिया से हैं और मैं नॉर्थ इंडिया से, हम फिज़िकली एक जैसे नहीं दिखते हैं। अगर बात करें तो हां, वो रोल किसी ऐसे एक्टर को मिलना चाहिए था जो नॉर्थ ईस्ट से हो, पर एक एक्टर होने के नाते मैं इस लालच में थी कि मुझे उनकी कहानी बताने का मौका मिलेगा, क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी है।”
यह भी पढ़े – जब आर्यन खान ने शाहरुख खान को अपना पिता मानने से कर दिया था इंकार
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने मैरी कॉम का रोल निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी, उन्होंने कहा, “मैं गयी और मैरी से मिली, उनके घर में समय बिताया। मैंने स्पोर्ट को सीखने के लिए 5 महीने की ट्रेनिंग की, जो आसान नहीं थी। एक एथलीट के शेप में आना मेरे लिए फिज़िकली और मेंटली बहुत मुश्किल था।” उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ये फिल्म उनकी सबसे खास फिल्मों में से एक रही है।
आपको बता दें, प्रियंका 2021 में हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फ़िल्म ‘द मेट्रिक्स रिसरेक्शन’ में नज़र आयीं थी।
यह भी पढ़े – ह्यूमन में शेफाली शाह के साथ किसिंग सीन पर बोलीं कीर्ति कुल्हारी – ‘ऑनस्क्रीन वर्जिनिटी खो दी’