सफेद सूट में नजर आईं पीसी
इवेंट के दौरान उन्होंने सफेद रंग का सूट पहना हुआ था जिसमें उनकी सादगी साफ झलक रही थी। इस भारतीय लिबास में यकीनन वह काफी खूबसूरत लग रहीं थी। आपको याद दिला दें कि पिछली बार प्रियंका ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सफेद रंग का वनपीस पहना था जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें उनके कपड़ो को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। यूजर्स का कहना था कि भारत के प्रधानमंत्री के आगे इस तरह के कपड़े पहनकर आना उन्हें शोभा नहीं देता। लेकिन लगता है इस बार पीसी ने यूजर्स की बात मानते हुए इतनी खूबसूरत ड्रेस पहनी कि सभी की बोलती बंद हो गई।
महिलाओं के लेकर कही ये बात
इवेंट के दौरान पीसी ने लिंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई और बताया की किस तरह दुनिया अभी भी महिलाओं की आवाज को पचा पाने में सक्षम नहीं है। 35 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री ने बताया कि ‘मी टू्’ और ‘टाइम्स अप’ जैसे अभियानों ने यह साबित कर दिया कि पूरे विश्व की महिलाएं चुनौतियों का सामना कर रही हैं और भारत भी इससे अलग नहीं है।
यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं पीसी
गौरतलब है कि प्रियंका यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं और वह अमरीका से भारत यहां औपचारिक तौर पर 2018 पार्टनर्स फॉर्म के बारे में लोगों को बताने के लिए आई हैं। यह फॉरम महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काम करता है।
रंग भेद के चलते हुई थी फिल्म से बाहर
इसके अलावा हाल में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने खुलासा किया कि अभी भी विदेश में रंग भेद कायम है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने अपनी लाइफ का एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्हें अपनी त्वचा के रंग की वजह से एक फिल्म छोड़नी पड़ी थी। इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया,’ पिछले साल जब मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर गई हुई थी तब एक स्टूडियो मैनेजर से उनकी बात हुई। मैनेजर को बताया गया कि मैं फिल्म के लिए फिट नहीं हूं और इसकी वजह मेरी फिजिकेलिटी बतायी गई। बाद में जब इस बारे में जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि फिजिकेलिटी का तात्पर्य मेरे स्किन कलर से था। फिल्म में वे लोग किसी ऐसे कलाकार को लेना चाहते थे, जिसकी त्वचा का रंग ब्राउन हो। यह सुनकर मुझे काफी दुख हुआ।’