scriptडायरेक्टर के प्यार में गंवा दी थी ‘रांझा’ की इस ‘हीर’ ने अपनी जान, देव आनंद से था गहरा रिश्ता | Priya Rajvansh Chetan Anand Relationship and Murder | Patrika News
बॉलीवुड

डायरेक्टर के प्यार में गंवा दी थी ‘रांझा’ की इस ‘हीर’ ने अपनी जान, देव आनंद से था गहरा रिश्ता

अगर सभी ने राजकुमार (Raaj Kumar) की फिल्म ‘हीर रांझा’ (Heer Ranjha) देखी है तो आप यकीनन उस दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) को जानते होंगे. उन्होंने ही फिल्म में रांझे की हीर का किरदार निभाया था. प्रिया राजवंश ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में निर्देशक चेतन आनंद (Chetan Anand) के साथ ही की थीं.

Mar 21, 2022 / 05:09 pm

Vandana Saini

actress_priya_rajvansh.jpg

डायरेक्टर के प्यार में गंवा दी थी ‘रांझा’ की इस ‘हीर’ ने अपनी जान

60 से लेकर 70 के दशक की एक्ट्रेस प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) की खूबसूरती और अदाकारी का हर कोई कायल था. नजाकत से भरी प्रिया की एक झलक फैंस के दिलों को छू जाया करती थी. प्रिया ने साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. खास बता ये है कि ये उनकी पहली फिल्म थी, जिसने अपने दौर की हिट फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवाया था. प्रिया ने ‘हीर रांझा’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘हंसते ज़ख्म’, ‘साहेब बहादुर’, ‘कुदरत’ और ‘हाथों की लकीरें’ जैसी बेहतरीन और हिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा दिखाया है.
बताया जाता है कि प्रिया राजवंश को फिल्मों में देव आनंद (Dev Anand) के बड़े भाई और फिल्म निर्देशक चेतन आनंद (Chetan Anand) लेकर आए थे. वो इंडस्ट्री के जाने-माने राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हुआ करते थें. प्रिया राजवंश ने अपने पूरे फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा फिल्में चेतन आनंद के साथ ही की थीं. 
यह भी पढ़ें

‘शोले’ की ‘मौसी’ याद है आपको, 12 साल की उम्र में हो गई थी शादी; ऐसे मिलने शुरू हुए थे फिल्मों में मां और मौसी के रोल

priya_rajvansh_3.jpg
रिपोर्ट्स के मुताबिक साथ काम करने के दौरान ही प्रिया राजवंश और चेतन आनंद के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगीं थीं. इतना ही नहीं प्रिया भी चेतन को बेहद पसंद किया करतीं थीं. चेतन आनंद पहले से शादीशुदा थे, लेकिन वे अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहा करते थे. बताते हैं कि चेतन और प्रिया का समय काफी अच्छा गुजरा था, लेकिन एक्ट्रेस की लाइफ में बदलाव का दौर साल 1997 में तब आया जब चेतन आनंद का निधान हो गया.
priya_rajvansh_2.jpg
बताया जाता हैं कि उन दिनों प्रिया उनके बंगले में ही रहा करती थी, जो उन्होंने अपने एकांत के लिए बनाया था. इतना ही नहीं निधन के बाद चेतन की वसीयत सामने आई तो उसमें पता चला कि फिल्ममेकर अपनी सारी संपत्ति प्रिया राजवंश के नाम करके गए हैं. ये बात चेतन आनंद के दोनों बेटों को रास नहीं आई. बताया जाता है कि चेतन के दोनों बेटे अपने पिता के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म में काम किया करते थे और प्रिया से बेहद नफरत भी किया करते थे.
priya_rajvansh_and_chetan_anand.jpg
दोनों को उनका रिश्ता रास नहीं आया था और इसके पीछे की वजह यही थी कि वो अपने परिवार को छोड़ कर प्रिया के साथ रहा करते थे. कहते हैं यही बात प्रिया के गले की फांस बन गई थी और इसी के चलते उनकी हत्या तक कर दी गई थी और उसका इल्ज़ाम चेतन के दोनों बेटों पर ही लगया गया था. बताया तो ये भी जाता है कि प्रिया के मर्जर का केस आज तक अदालत में चल रहा है.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / डायरेक्टर के प्यार में गंवा दी थी ‘रांझा’ की इस ‘हीर’ ने अपनी जान, देव आनंद से था गहरा रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो