एक्ट्रेस अपने इस नए लुक में बला की खूबसूरत लग रही है। फैंस का उनकी तस्वीरों से नजरें हटा पाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है। एक्ट्रेस की साड़ी की बात करें तो उनकी साड़ी सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। जिसमें उनका लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है।
एक्ट्रेस ओम्बर शेड की साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई दीं।परीणिती चोपड़ा ने पर्पल कलर की साड़ी का चुनाव किया था। पर्पल कलर की इस साड़ी पर ब्लू कलर के कई शेड के सितारों से वर्क किया गया है। वहीं इस खूबसूरत-सी साड़ी के साथ परीणिती ने नेवी ब्लू कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज चुना है।
एक्ट्रेस ओम्बर शेड की साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई दीं।परीणिती चोपड़ा ने पर्पल कलर की साड़ी का चुनाव किया था। पर्पल कलर की इस साड़ी पर ब्लू कलर के कई शेड के सितारों से वर्क किया गया है। वहीं इस खूबसूरत-सी साड़ी के साथ परीणिती ने नेवी ब्लू कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज चुना है।
अगर बात करें हेयर स्टाइस की तो परिणीती ने इस खूबसूरत सी साड़ी के साथ मिड पार्टीशन हेयर डू को चुना है।
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई इस साड़ी पर बॉलीवुड हसीनाओं का कई बार दिल आ चुका है। कटरीना कैफ से लेकर मलाइका अरोड़ा और तमन्ना भाटिया तक ओम्बर शेड की इस साड़ी में जलवे बिखेर चुकी हैं।
आपको बता दें, परीणिती ने पहली बार साड़ी नहीं पहनी है। इससे पहले भी वो इंडियन अवतार में नजर आ चुकी है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस हमेशा ही साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती है।
यह भी पढ़े – बहनों की ही तरह हैं ग्लैमरस, लेकिन फिल्मों से दूर रहती हैं इन एक्ट्रेसेस की बहनें
यह भी पढ़े – सलमान खान को सांप ने काटा, अस्पताल में हुए भर्ती