इस लिस्ट में दूसरा जो नाम था वो ऋतिक के साथ कई सारी फिल्में कर चुकी थीं और ये नाम कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर था, लेकिन कफी सोच विचार के बाद डायरेक्टर को लगा कि जनता के लिए बड़े पर्दे पर कोई नई जोड़ी देखना ज्यादा दिलचस्प होगा। इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म दिल से में प्रीति ज़िंटा को देखने के बाद मेकर्स खुश हुए और उन्होंने प्रीति जिंटा को निशा के किरदार के लिए साइन कर लिया गया था।
‘कोई मिल गया’ से पहले फिल्म के तीन अन्य नाम रखे गए थे। पहले इस फिल्म का टाइटल ‘कोई आप जैसा’, ‘कोई तुमसा नहीं’ और ‘कैसा जादू किया’ रखा गया था। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि फिल्म के कई दृश्य ऋतिक रोशन की बचपन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। ऋतिक रोशन को उनके शुरुआती जीवन में हकलाने की समस्या थी। ऋतिक रोशन ठीक से बोल नहीं पाते थे और इस कारण उनका आत्म विश्वास कम रहता था। वहीं फिल्म में दिखाया गया दृश्य जहां कुछ बच्चे रोहित का स्कूटर तोड़ देते हैं ये भी उनके असल जीवन से प्रेरित है।
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि फिल्म के दो क्लाइमैक्स शूट किए गए थे। पहले फिल्म के अंत के लिए राकेश ने सोचा था कि जादू रोहित को उसकी शक्तियां वापस नहीं करेगा। हालांकि, बाद में उन्हें लगा कि फिल्म को एक हैपी एंडिंग देना चाहिए, जिससे दर्शक खुशी-खुशी फिल्म देकर निकलें।