मॉडलिंग के बाद प्रीति (Preity Zinta) को कई ऐड भी मिल लग गए और धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख करना शुरु किया। उस दौरान डायरेक्टर मणिरत्नम फिल्म दिल से के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे। शाहरूख खान और मनीषा कोइराला को लीड रोल के लिए पहले ही साइन किया जा चुका था लेकिन एक सपोर्टिंग कैरेक्टर की भी ज़रूरत थी जिसका चेहरा बनीं प्रीति ज़िंटा। दिल से फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन प्रीति ने सबका दिल जीत लिया और उनके एक्टिंग करियर की शुरूआत हो गई। प्रीति को साइन करने के लिए डायरेक्टर्स की भीड़ लग गई। फिल्म सोल्जर प्रीति की पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने क्या कहना, दिल चाहता है, दिल है तुम्हारा, लक्ष्य, द हीरो, कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर जारा, कभी अलविदा ना कहना और सलाम नमस्ते जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2016 में प्रीति ने अपने लॉंग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी कर ली।
प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) के बारे में एक बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनकी 34 बेटियां हैं। दरअसल, रवीना टंडन और सुष्मिता सेन की तरह प्रीति ज़िंटा ने भी उत्तराखंड के ऋषिकेश के एक अनाथालय मदर मिरेकल से 34 बच्चियों जिनके मां-बाप नहीं हैं उन्हें गोद लिया था। प्रीति ने उन सभी का पालन पोषण और स्कूली शिक्षा का खर्च उठाने का वादा किया था। इस ज़िम्मेदारी को प्रीति बखूबी पूरा कर रही हैं। वो हर साल अपनी बेटियों से मिलने जाती हैं।