34 बच्चियों की मां हैं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा जितनी खूबसूरत अभिनेत्री हैं। उतनी ही नेक दिल इंसान भी हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रीती एक, दो या फिर तीन बच्चों की मां नहीं हैं, बल्कि वो तो 34 बच्चों की मां हैं। दरअसल, साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था। खास बात ये थी कि ये बच्चियां तब प्रीति की जिंदगी में आई जिस दिन उनका जन्मदिन था। उन 34 बच्चियों का ध्यान प्रीति बखूबी रखती हैं। बताया जाता है कि साल में दो बार प्रीति खुद उनसे मिलने जाती हैं।
जब सलमान-शाहरुख के पीछे हटने पर Preity Zinta अकेले ही भिड़ गई थीं अंडरवर्ल्ड से, अदालत में जाकर दिया था बयान
साल 2016 में विदेशी से रचाई शादी
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में शादी कर ली थी। उन्होंने अमरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। उनकी शादी भी विदेश में हुई थी। लॉस एंजिलस में प्रीति ने सिटिजन संग एक प्राइवेट मैरिज की थी। प्रीति की शादी की खबरें करीबन 6 महीने बाद मीडिया में आई थी। जिसने सबको काफी हैरान कर दिया था।
Preity Zinta ने शेयर की डॉगी के साथ मस्ती करती हुई तस्वीर,सोशल मीडिया पर होने लगी वायरल
प्रीति जिंटा की आखिरी फिल्म
एक्ट्रेस के फिल्म की करियर की बात करें तो वो काफी शानदार रहा। बड़े पर्दे से गायब होने से पहले प्रीति आखिरी बार फिल्म भइया जी सुपरहिट में नज़र आई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके बाद प्रीती किसी और फिल्म में नज़र नहीं आईं। वहीं अब प्रीति क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन हैं। खेल के समय अक्सर प्रीति को स्टेडियम में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया है।