इसके बाद जब प्रतीक बब्बर को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए उनका मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए कहा तो उन्होंने इससे भी इनकार कर दिया। अब पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है। साथ ही उस स्कूटर ड्राइवर ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रतीक के खिलाफ खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है।
पूरी घटना बताते हुए शिकायतकर्ता पाउलो कोरेआ ने आरोप लगाया कि बब्बर की कार ने उसकी स्कूटर में टक्कर मार दी। वह उस समय अपनी बहन के साथ स्कूटर से जा रहा था। निरीक्षक ने बताया कि हमने कार को जब्त कर लिया है। इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की आगे जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल में प्रतीक बब्बर फिल्म ‘मुल्क ‘ में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू के साथ दिखाई दिए थे। प्रतीक अभिनेता और राजनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। लेकिन बाद में ड्रग्स की लत के चलते इनका फिल्म कॅरियर कुछ खास नहीं चला। कुछ वक्त बाद प्रतीक ने खुद अपनी इस लत के बारे में बताया और कहा कि वो खुद को खुशनसीब मानते हैं कि वो वक्त रहते संभल गए।
ये भी पढ़ें: Bodycon सिमरी गाउन में मलाइका अरोड़ा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल
Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रतीक बब्बर के खिलाफ रैश ड्राइविंग का मामला दर्ज, एक स्कूटर ड्राइवर को मारी जोरदार टक्कर