scriptDeath Anniversary: एक रुपए फीस लेकर बने हीरो, पान की दुकान ने बदली जिंदगी, जाने कौन है ये फेमस विलेन | Pran Death Anniversary famous villain work from film bobby one rupees first film got on paan shop | Patrika News
बॉलीवुड

Death Anniversary: एक रुपए फीस लेकर बने हीरो, पान की दुकान ने बदली जिंदगी, जाने कौन है ये फेमस विलेन

Death Anniversary: फेमस एक्टर जिन्होंने विलेन बनकर लाखों दर्शकों का दिल जीता था। उन्हें ताज होटल में रुकना बेहद महंगा पड़ा था। काफी मुसीबत में फंस गए थे।

मुंबईJul 12, 2024 / 09:41 am

Priyanka Dagar

Pran Death Anniversary

फेमस विलेन डेथ एनिवर्सरी

Pran Death Anniversary: बॉलीवुड के फेमस विलेन बनकर छाए एक्टर की आज 11वीं डेथ एनिवर्सरी है। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में साल 1940 से लेकर 1990 तक शानदार अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। ये वो विलेन रहे जिन्होंने अपने पिता से अपनी एक्टिंग के साथ अपना फिल्मी करियर भी छुपाया था। हम बात कर रहे हैं फेमस एक्टर और विलेन प्राण की। प्राण की डेथ एनिवर्सरी पर आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

प्राण की डेथ एनिवर्सरी (Pran Death Anniversary)

प्राण का निधन 12 जुलाई 2013 को हुआ था। प्राण की मौत बढ़ती उम्र में बिगड़ती तबीयत की वजह से हुई थी। प्राण का नाम प्राण उर्फ कृष्ण सिकंद अहलूवालिया था। एक्टर ने अपने करियर में हीरो के अलावा खूंखार विलेन बनकर ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। प्राण ने राज कपूर की फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर के पिता के रोल के लिए फीस के रूप में एक रुपए लिए थे। कहा जाता है कि प्राण की डिमांड इतनी थी की जल्द उनकी फीस कोई अफॉर्ड नहीं कर पाता था और मेरा नाम जोकर के बाद राज कपूर की हालत बेहद खस्ता हो गई थी जिस वजह से वह प्राण को कास्ट नहीं कर पा रहे थे तब प्राण ने उनके लिए फिल्म बॉबी में 1 रुपए में काम किया था।
यह भी पढ़ें

Singham Again Update: ‘सिंघम अगेन’ पर बड़ा अपडेट, जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक आया सामने

Pran Death Anniversary
एक्टर प्राण को अपनी पहली फिल्म का ऑफर पान की एक दुकान पर मिला था। सन 1940 में लेखक मोहम्मद वली ने जब प्राण को देखा तो उन्होंने अपनी पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ के लिए एक नजर में ही उन्हें साइन कर लिया और ये प्राण की पहली हिंदी फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई थी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Death Anniversary: एक रुपए फीस लेकर बने हीरो, पान की दुकान ने बदली जिंदगी, जाने कौन है ये फेमस विलेन

ट्रेंडिंग वीडियो