बॉलीवुड

मोदी की सुनामी देख इस एक्टर का छलका दर्द, कहा-मुझे लगा जोरदार थप्पड़, लोग दे रहे हैं गाली

मोदी की जीत के बाद इस एक्टर को पड़ा जोरदार ‘तमाचा’, कहा- सेक्यूलर इंडिया के लिए जारी रहेगी लड़ाई

May 23, 2019 / 02:10 pm

Amit Singh

prakash-raj-reaction-on-modi-victory-and-his-failure

लोकसभा 2019 के परिणाम किसी के लिए अच्छे तो किसी के लिए बुरे साबित हुए। एक पाले में जहां खुशी की लहर है तो वहीं दूसरे पाले में गम का माहौल भी है। हर बार की तरह इस बार भी कई कलाकार चुनावी मौदान में थे। इन्हीं एक्टर्स में एक हैं प्रकाश राज। वह बेंगलुरु सेंट्रल सीट से मैदान में थे। चुनावी परिणामों में उन्हें हार नसीब हुई है। वह करीब 12 हजार सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नतीजों के बाद अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है।

 

प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब और भी ज्यादा गालियों…ट्रोल्स….और बेइज्जती के तौर पर मेरे चेहरे पर जोरदार तमाचा। मैं अपने स्टेंड पर कामय रहूंगा। सेक्युलर इंडिया के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मेरी कठिन लड़ाई की अभी सिर्फ शुरुआत है। इस सफर में जो मेरे साथ थे उन्हें धन्यवाद। जय हिंद’

 

No data to display.
prakash-raj-reaction-on-modi-victory-and-his-failure

बता दें, प्रकाश राज ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्होंने पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार भी किया। बावजूद इसके वह लोगों को रिझाने में नाकामयाब साबित हुए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मोदी की सुनामी देख इस एक्टर का छलका दर्द, कहा-मुझे लगा जोरदार थप्पड़, लोग दे रहे हैं गाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.