प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब और भी ज्यादा गालियों…ट्रोल्स….और बेइज्जती के तौर पर मेरे चेहरे पर जोरदार तमाचा। मैं अपने स्टेंड पर कामय रहूंगा। सेक्युलर इंडिया के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मेरी कठिन लड़ाई की अभी सिर्फ शुरुआत है। इस सफर में जो मेरे साथ थे उन्हें धन्यवाद। जय हिंद’
No data to display.
बता दें, प्रकाश राज ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्होंने पूरी ताकत से प्रचार-प्रसार भी किया। बावजूद इसके वह लोगों को रिझाने में नाकामयाब साबित हुए।