प्रभुदेवा ने अपने बर्थडे पर फैंस को कई खास गिफ्ट पेश किए हैं। अपनी नई अपकमिंग हॉरर कॉमेडी मलयालम फिल्म ‘कथानार-द वाइल्ड सोर्सेरर’ से फर्स्ट लुक शेयर किया। लेकिन सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग इंडियन सुपरहीरो मूवी मीनमैन (Indian SuperHero Movie MINMAN) टीजर रिलीज कर दिया। वह काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। बॉडी पर उनके सुपर हीरो वाला कास्टूम भी नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह किसी मिशन पर हैं। टीजर के बीच-बीच में भारतीय तिरंगा भी लहरा रहा है। म्यूजिक काफी दमदार है।
ये भी पढ़ें: ‘किल’ का धांसू टीजर इस दिन होगा रिलीज, एक्शन मूवी की कहानी में है दम एक्टर प्रभुदेवा की अपकमिंग इंडियन सुपरहीरो मूवी MINMAN की रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं है। टीजर के अंत में बताया गया है, “मोर अपडेट कमिंग सून”
ये भी पढ़ें: भारत की पहली समुद्री टनल देख दंग रह गए अमिताभ बच्चन, शेयर किया वीडियो