
बॉडी ट्रांसर्फोमेशन से गुजरेंगे प्रभास
बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रभास को बॉडी ट्रांसर्फोमेशन के से गुजरना पड़ेगा। फिल्म में राम की भूमिका निभाने के लिए उन्हें एक धर्नुधर की तरह गठिला शरीर बनाना होगा। साथ ही वे धर्नुविद्या की ट्रेनिंग भी लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार प्रभास जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने वाले हैं।कौन होगा रावण
इस फिल्म की अन्य स्टारकास्ट को लेकर भी अटकलें शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। कयासों की मानें तो सैफ अली खान फिल्म में रावण का रोल निभा सकते हैं। बता दें कि ओम राउत के साथ सैफ अली खान फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में भी सैफ ने नेगेटिव किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब चर्चा है कि इस फिल्म में भी वे नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं।
2022 में हो सकती है रिलीज
यह फिल्म 3डी होगी। फिल्म करोड़ों के बजट में बनकर तैयार होगी। भव्य सेट बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष से शुरू हो जाएगी और वर्ष 2022 में इसके रिलीज होने की संभावना है।