6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘साहो’ फ्लॅाप हुई तो क्या! प्रभास ने नहीं मानी हार, जुटे अगली फिल्म की तैयारी में, अब ‘राधा कृष्णा’ में करेंगे रासलीला…

'साहो' ( saaho ) की असफलता से प्रभास ( prabhas ) निराश नहीं हुए हैं। उनकी एक्टिंग को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 11, 2019

'साहो' फ्लॅाप हुई तो क्या! प्रभास ने नहीं मानी हार, जुटे अगली फिल्म की तैयारी में, अब 'राधा कृष्णा' में करेंगे रास लीला...

'साहो' फ्लॅाप हुई तो क्या! प्रभास ने नहीं मानी हार, जुटे अगली फिल्म की तैयारी में, अब 'राधा कृष्णा' में करेंगे रास लीला...

बॅालीवुड इंडस्ट्री के बाहुबली प्रभास की हालिया रिलीज 'साहो' बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने शुरुआती दिनों में तो अच्छी खासी कमाई की लेकिन मूवी हफ्ते भर भी सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई। लेकिन 'साहो' ( saaho ) की असफलता से प्रभास ( prabhas ) निराश नहीं हुए हैं। उनकी एक्टिंग को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं।

फिल्म के लिए वजन घटा रहे हैं प्रभास

इसी के चलते प्रभास ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। अब जल्द ही एक्टर फिल्म 'राधा कृष्णा' ( radha krishna ) में नजर आएंगे। यह 1800 दशक की एक प्रेम कहानी होगी। प्रभास अभी से इस फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। मूवी के लिए इन दिनों वह अपना वजन कम करने में लगे हैं।

पूजा हेगडे संग करेंगे रोमांस

खास बात यह है कि 'राधा कृष्णा' में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगडे रोमांस करती दिखाई देंगी। 'साहो' के प्रमोशन के दौरान ही प्रभास ने 'राधा कृष्णा' को लेकर कुछ खास बातें बताई थीं। उन्होंने जानकारी दी थी कि इस फिल्म के कुछ हिस्से ऐसे होंगे जिसे आज तक किसी फिल्म में पेश नहीं किया गया। फैंस इन एलिमेंट्स को काफी पसंद करेंगे।

दो शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी

'राधा कृष्णा' फिल्म का ज्यादातर भाग यूरोप में शूट किया जाएगा। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। इसके दो शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्ममेकर राधा कुमार ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी। इस मूवी के लिए अमित त्रिवेदी गाने तैयार कर रहे हैं वहीं फिल्म के द्रश्यों पर सिनेमेटोग्राफर मनोज परामहामसा काम कर रहे हैं। फिल्म के सेट की सजावट का काम रविंद्र रेड्डी संभाल रहे हैं।