फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को 2डी, 3डी, Imax जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दुनिया भर के करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर 16 जून को रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। ऐसे में मेकर्स और दर्शक दोनों को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। फिल्म में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon), सनी सिंह (Sunny Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लीड रोल निभाया है।
यह भी पढ़ें
‘भोला’ का तूफान, क्या अजय देवगन की फिल्म तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड
निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार ने पोस्टर रिलीज से पहले जम्मू के कटरा जाकर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया था। वहीं, बुधवार को नवरात्रि की अष्टमी का अनुष्ठान भी टी सीरीज के कार्यालय में विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के जरिए भगवान श्रीराम के पराक्रमी स्वरूप को लोगों के सामने दर्शाना है।
ओम राउत ने पिल्म के पोस्टर के साथ आदिपुरुष की नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए आईमैक्स लैब में इसका काम करीब करीब पूरा हो चुका है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को तेलुगू भाषा में बनाया गया है। वहीं, इसे एक दर्जन भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। भारत में यह तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया में रिलीज होगी। साथ ही अंग्रेजी, चीनी, भाषा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई, जापानी और बाकी भाषाओं में भी डब करने का प्लान है। तो आप भी बोलिए मंत्रों से बढ़के तेरा नाम ‘जय श्री राम’।
यह भी पढ़ें