जी हां, साहो ( saaho ) की रिलीज पर प्रभास के एक फैन को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। इस दौरान का एक लाइव वीडियो सामने आया है। जिसे देख लोग सकपका गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के फैन की मौत करंट लगने से हुई है। ये मामला तेलगांना स्थित महबूबनगर का है।
वह काफी जख्मी हो गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। साहो की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि बाहुबली की तरह साहो में भी प्रभास को विशाल और बड़ा दिखाने की कवायद की गई है। फिल्म के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है।