बॉलीवुड

शराब जैसी हानिकारक चीज़ पर गाने बनाने पर बोले हनी सिंह, कहा- ‘सरकार लाइसेंस देना बंद कर दें, तो नहीं लिखूंगा’

शराब पर गाना बनाने पर आया हनी सिंह ( Honey Singh ) का जवाब
कहा, सरकार लाइसेंस देना कर बंद नहीं लिखूंगा कभी शराब पर गाना
शराब को बताया पार्टियों का अहम हिस्सा

Mar 05, 2020 / 04:32 pm

Shweta Dhobhal

नई दिल्ली। पंजाबी और बॉलीवुड में अपने रैप सॉन्ग से सबको नाचने वाले यो यो हनी सिंह ( Yo Yo Honey Singh) हमेशा वैसे अपने शानदार गानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार हनी सिंह अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां, हनी सिंह पर हमेशा ये आरोप लगते हुए आए हैं कि उनके अधिकतर गानों में शराब का सबसे ज्यादा जिक्र होता है। इस बात की खबर होने पर हनी सिंह ने तुरंत अपना बयान जारी किया।

 

 

हनी सिंह ने अपने गानों के ऊपर लगते आरोपों में कहा कि वो शराब हर पार्टी का एक अहम हिस्सा है। वहीं हाल ही में उनका गाना लोका ( Loca ) भी रिलीज़ हुआ है। जिसमें भी शराब के बारें में ही बोल लिखे गए है। इस बारें में सवाल पूछने पर तुरंत हनी सिंह ने कहा- कि जिस दिन सरकार शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस देना बंद कर देगी। उस दिन मैं भी शराब पर गाना बनाना बंद कर दूंगा।

Yo Yo Honey Singh Latest Song Loca

वहीं हनी सिंह ने काफी समय से गायब होने की वजह बताई उन्होंने कहा कि मैं जानता मेरी जिंदगी को लेकर कई लोगों ने रिपोर्ट बनाई है लेकिन मैं बता दूं कि मैं रीहेब सेंटर में नही था। मैं अब शराब नहीं पीता हूं। आपको बता दें कि हनी सिंह के बारें में खबरें सामने आई थी कि उन्हें ड्रग्स और शराब की लत की वजह से रीहेब भेज दिया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सामने आई तस्वीरों में हनी सिंह को देख कई लोग चौंक भी गए थे। उन्होंने उन दिनों काफी वज़न भी बढ़ा लिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शराब जैसी हानिकारक चीज़ पर गाने बनाने पर बोले हनी सिंह, कहा- ‘सरकार लाइसेंस देना बंद कर दें, तो नहीं लिखूंगा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.