रणवीर शौरी रणवीर शौरी ने कोकणा सेन शर्मा के साथ विवाह रचाया था। हालांकि उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। । रणवीर कोंकणा से शादी करने के पहले पूजा भट्ट के साथ भी रिश्ते में थे। हालांकि दोनों का ब्रेकअप बेहद खराब रहा था। रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलाशा किया था कि- मुझे हिंसक होने के लिए शराब चाहिए होती थी। लेकिन पूजा बिना नशे के ही हिंसक हो जाया करती थी। मैंने उसे कहा भी था अगर वो लगातार ऐसा बिहेव करेंगी तो ये रिलेशनशिप नहीं चल पाएगा। उसने कम से कम 30 बार मेरे साथ ऐसी हरकत की होगी।पूजा भट्ट ने भी रणवीर के साथ रिश्ता खत्म करने पर कहा था कि वो काफी ओवर-ड्रिकिंग करते थे। रणवीर से रिश्ता खत्म करने के बाद पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा के साथ शादी रचा ली थी।