अब हाल ही में पूनम का उनके पति सैम के साथ एक वीडियो (Poonam Pandey video) सामने आया है। जिसमें वो रोमांटिक होती हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों आपस में एक दूसरे से प्यार भरे अंदाज में बात कर रहे हैं। पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है- मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे।
पूनम अपने पति से कहती हैं क्या तुम्हे कुछ कहना है? तो वो कहते हैं कि तुम्हारा सिर इतना छोटा कैसे है। जिस पर पूनम जवाब देते हुए कहती हैं कि क्योंकि तुम्हारा सिर इतना बड़ा है। पूनम के इस वीडियो से ये साफ है कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। दोनों अब एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।
बता दें कि पूनम शादी के बाद गोवा में अपना हनीमून (Poonam Pandey honeymoon) मनाने के लिए गई हुई थीं जहां उनका पति के साथ विवाद हो गया था। यही नहीं पूनम के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी पाए गए थे। पूनम और सैम का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था जिसके बाद आईपीसी की धारा 354 ए, 323, 324 और 506 (2) के तहत सैम की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं पूनम की शिकायत के बाद उनके पति सैम ने धमकी दी थी कि वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं। पूनम ने 10 सितंबर को सैम बॉम्बे से चुपचाप शादी रचा ली थी। उसके बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर हनीमून के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था।