प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के संबंध में मालदीव कैबिनेट में तीन उप मंत्रियों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद मशहूर मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने भी पीएम के लिए मालदीव को बायकॉट कर दिया है और वहां शूटिंग करने से मना कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
पीएम मोदी को टैग करके हुए उन्होने लिखा, मारे देश और उनके नेताओं की गरिमा को बनाए रखना आवश्यक है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अनादर दिखाने वालों को निलंबित करने के फैसले के साथ मजबूती से खड़ी हूं। हमारे राष्ट्र के प्रति हमारी एकता और सम्मान हमेशा पहले आना चाहिए।”
“मुझे मालदीव में शूटिंग करना पसंद है लेकिन मैं दोबारा मालदीव में शूटिंग नहीं करूंगी। जब मैं मालदीव में अपना अगला शूट करने वाली थी, तो मैंने अपनी टीम से कहा कि अगर यह शूट अटक गया तो मैं उड़ान नहीं भरूंगी।”
सौभाग्य से, वे सहमत हो गए और अब लक्षद्वीप में शूटिंग की उम्मीद कर रहे हैं। #narendramodi.” इसके बाद लोग उनके इस निर्णय की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि पूनम पांडे ने कुछ व्हाट्सएप चैट भी साझा किए हैं जिसमें उनको मालदीव आने के लिए का जा रहा है।