25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने किया ऐसा काम, लोग कर रहे है इससे तुलना

इसके बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये एक ऐसा काम है जो सिर्फ अभिनेताओं या मशहूर हस्तियों को ही करना चाहिए ....

2 min read
Google source verification
Pooja Hegde

Pooja Hegde

अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' में फीमेल लीड रोल निभाने वाली पूजा हेगड़े कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद के लिए आगे आई हैं। पूजा ने एक संस्था के जरिए बच्चों के इलाज के लिए ढाई लाख रुपये का डोनेशन किया है। एक्ट्रेस ने क्योर फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन छठे द्विवार्षिक 'कैंसर क्रूसेडर्स इंविटेशन कप' की घोषणा करने के लिए किया गया, जो एक विश्व स्तरीय गोल्फ टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के जरिए बाल कैंसर रोगियों को सपोर्ट करने के लिए फंड रेज किया जाता है। साथ ही जागरूकता भी फैलाई जाती है।

इसके बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये एक ऐसा काम है जो सिर्फ अभिनेताओं या मशहूर हस्तियों को ही करना चाहिए। ये आपके अंदर से आना चाहिए। जो समाज ने आपको दिया है, उसे समाज को वापस देने की आदत और परम्परा बनाना महत्वपूर्ण है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आपको पता भी नहीं होगा कि आप ऐसा करके कितने लोगों को प्रेरित करते हैं। मेरी तरफ से यह एक छोटा सा योगदान था। कैंसर से पीड़ित ज्यादातर बच्चों का इलाज किया जा सकता है और सिर्फ पैसा न होने की वजह से इसे रोका नहीं जाना चाहिए। प्यार से किया गया एक छोटा सा काम बहुत आगे तक जाता है। हमें उतना करना चाहिए जितना हम दूसरों के लिए कर सकते हैं।'

पूजा की इस पहल की फैंस जमकर सराहन कर रहे है। कई लोग तो एक्ट्रेस की बॉलीवुड के दिग्गज स्टार से तुलना कर रहे है। यूजर्स कह रहे है कि ऐसा काम करने के लिए कलेजा चाहिए जो हर किसी के पास नहीं होता है।