दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का अफेयर सालों पहले एक्टर रणवीर शौरी के साथ था। जिस्म फिल्म के दौरान दोनों करीब आए और साथ में लिव इन में रहने लगे। यह रिश्ता पूजा भट्ट के परिवार को नहीं पसंद था। इसी दौरान एक बार दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा हुई थी कि हाथापाई की नौबत आ गई। रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट को इस कदर पीटा था कि वो चोटिल हो गई थीं।
पूजा भट्ट के मुताबिक, ‘संडे की एक रात रणवीर मेरे घर आए, उन्होंने शराब पी रखी थी लेकिन मैंने फिर भी उन्हें घर के अंदर आने दिया। लेकिन रणवीर ने आव देखा ना ताव और बिना किसी वजह के उन्होंने मुझ पर अटैक कर दिया। उस वक्त मेरी एक सर्जरी भी हुई थी। रणवीर ने उसी पर इतनी जोर से मारा कि खून निकलने लगा।’ इस पूरे वाकये में रणवीर और पूजा के बीच तो घमासान हुआ ही, बीच में पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट भी कूद पड़े थे और ताव में आकर रणवीर शौरी ने राहुल भट्ट को भी एक थप्पड़ रसीद कर दिया था। पूजा भट्ट ने इसके बाद रणवीर शौरी के खिलाफ एफआईआर तक करवाई।
हालांकि इस मामले में रणवीर शौरी ने बाद में सफाई दी और कहा कि पूजा भट्ट खूब शराब पीतीं थीं और काफी हिंसक हो जाती थीं। कुल मिलाकर दोनों तरफ से इस रिलेशनशिप की खूब छीछालेदर हुई और इस अफेयर का अंत हो गया। इसके अलावा रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट के एक्स हस्बैंड मनीष मखीजा की तस्वीर को लेकर कहा था कि, “फोटो में दिख रहा दूसरा शख्स तब तक मेरा बेस्ट फ्रेंड हुआ करता था जब तक वो घटना नहीं घटी थी। इसके बाद उसने पाला बदला और पूजा से शादी कर ली। ये सारे रिश्ते मैन्यूप्लेटिव होते हैं।” बता दें पूजा भट्ट की तरह रणवीर शौरी भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।