बॉलीवुड

महेश भट्ट की बेटी को बुरी तरह पीटता था उनका बॉयफ्रेंड, कहा-एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी

महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी हुई बातचीत

Oct 06, 2018 / 12:16 am

Amit Singh

pooja bhatt

फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की। उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि वे एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थीं और उत्पीड़न का शिकार हुई थीं जो उन्हें बुरी तरह पीटा करता था।

शराबी के साथ रिलेशनशिप में

पूजा भट्ट ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बताया,’मैं एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी। वो मुझे मारता था। मैंने इसे लोगों से साझा किया तो लोगों ने मुझे ही सवालों के घेरे में ले लिया। महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्म निर्देशक की बेटी होने से मेरा दुख कम नहीं हुआ। मेरे साथ वैसे ही बुरा व्यवहार किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप दुनिया में दर्द भरा सच बोलते हैं तो आपको लोग या तो पागल कह देते हैं या फिर खारिज कर देते हैं मैं सच में भरोसा करती हूं।’

कुछ भी नहीं बदला
पूजा ने कहा, ‘मैं ये यकीन करना चाहती हूं कि चीजें बदल गई हैं। लेकिन हकीकत यह है कि कुछ भी नहीं बदलता है, जब तक कि आपके घर और बेडरूम में कुछ न बदला हो।’ उन्होंने कहा, ‘यदि आप अपने भीतर के एग्रेशन को निकाल पा रहे हैं तो यही अपने आप में बड़ी बात है।’

महिलाओं के उत्पीड़न पर कहा
महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पूजान ने कहा, ‘जब तक आपके घर सुरक्षित नहीं होंगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी। 90 प्रतिशत शोषण और प्रताड़नाएं घर के भीतर ही होती हैं। लोग बड़ी बदली हुई जिंदगी जीते हैं। वो वास्तविक दुनिया में वैसे नहीं होते जैसे वो बाहर दुनिया को दिखाते हैं। कितनी भी संस्थाएं बन जाएं मायने यह रखता है कि क्या आप अपना सच बोलने के लिए तैयार हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / महेश भट्ट की बेटी को बुरी तरह पीटता था उनका बॉयफ्रेंड, कहा-एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.