बॉलीवुड

PICS: जाह्नवी और सारा से कहीं ज्यादा BOLD है पूजा बेदी की बेटी, जल्द नजर आएंगी बड़े पर्दे पर

PICS: जाह्नवी और सारा से कहीं ज्यादा BOLD है पूजा बेदी की बेटी, जल्द नजर आएंगी बड़े पर्दे पर

May 11, 2018 / 12:46 pm

Preeti Khushwaha

1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल रही पूजा की बेटी आलिया भी अपनी मां की तरह ही काफी स्टाइलिश है। आलिया पूजा और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी है।

2/5

आलिया का जन्म 1997 में हुआ था। आलिया अपना कॅरियर फैशन इंडस्ट्री में बना रही हैं और जल्दी ही वह बड़े पर्दे पर आने की भी तैयारी में हैं।

3/5

आलिया बॉलीवुड के अन्य स्टारकिड्स की तरह ही फिल्मों में कॅरियर बनाना चाहती हैं। खूबसूरती के मामले में वह जाह्नवी और सारा को भी टक्कर देते हैं।

4/5

आलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ पार्टीज और बिकिनी फोटोज पोस्ट करती हैं। बता दें आलिया 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं।

5/5

इस शो में वे बतौर कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / PICS: जाह्नवी और सारा से कहीं ज्यादा BOLD है पूजा बेदी की बेटी, जल्द नजर आएंगी बड़े पर्दे पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.