PICS: जाह्नवी और सारा से कहीं ज्यादा BOLD है पूजा बेदी की बेटी, जल्द नजर आएंगी बड़े पर्दे पर
•May 11, 2018 / 12:46 pm•
Preeti Khushwaha
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल रही पूजा की बेटी आलिया भी अपनी मां की तरह ही काफी स्टाइलिश है। आलिया पूजा और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी है।
आलिया का जन्म 1997 में हुआ था। आलिया अपना कॅरियर फैशन इंडस्ट्री में बना रही हैं और जल्दी ही वह बड़े पर्दे पर आने की भी तैयारी में हैं।
आलिया बॉलीवुड के अन्य स्टारकिड्स की तरह ही फिल्मों में कॅरियर बनाना चाहती हैं। खूबसूरती के मामले में वह जाह्नवी और सारा को भी टक्कर देते हैं।
आलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर दोस्तों के साथ पार्टीज और बिकिनी फोटोज पोस्ट करती हैं। बता दें आलिया 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं।
इस शो में वे बतौर कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / PICS: जाह्नवी और सारा से कहीं ज्यादा BOLD है पूजा बेदी की बेटी, जल्द नजर आएंगी बड़े पर्दे पर