बीते दिन शो का प्रोमो भी रिलीज हुआ, लेकिन इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन मिसिंग नजर आईं। द कपिल शर्मा लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। अधिकतर लोग इसे देखना पसंद करते हैं, इसीलिए अक्सर फिल्मी सितारे अपनी-अपनी फिल्मों को प्रमोट करने पहुंचते हैं यहां पहुंचते हैं।
अब पोन्नियिन सेल्वन की टीम यहां आ धमकी है। इस दौरान सबने खूब मस्ती। शो में फिल्म को प्रमोट करने के लिए साउथ स्टार विक्रम, शोभिता धूलीपाल, त्रिशा कृष्णन, कार्थि और जयम रवि पहुंचे, लेकिन इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन मिसिंग दिखी, जिसको लेकर यूर्जस तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।
जब ऐश्वर्या के कपिल के शो से पहले फिल्म ‘जज्बा’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए जाने की बात उठी तो यूजर्स ने कहा कि तब सलमान इस शो के प्रोड्यूसर नहीं थे।
अब पोन्नियिन सेल्वन की टीम यहां आ धमकी है। इस दौरान सबने खूब मस्ती। शो में फिल्म को प्रमोट करने के लिए साउथ स्टार विक्रम, शोभिता धूलीपाल, त्रिशा कृष्णन, कार्थि और जयम रवि पहुंचे, लेकिन इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन मिसिंग दिखी, जिसको लेकर यूर्जस तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
इतनी सी बात पर शो के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने जड़ दिया शख्स को थप्पड़
कुछ लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ में ऐश्वर्या राय के नजर न आने के पीछे सलमान खान को वजह बता रहे हैं। सलमान खान, द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर है। ऐसे में यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस ने जानबूझकर कपिल शर्मा के शो में न आने का फैसला किया है।जब ऐश्वर्या के कपिल के शो से पहले फिल्म ‘जज्बा’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए जाने की बात उठी तो यूजर्स ने कहा कि तब सलमान इस शो के प्रोड्यूसर नहीं थे।
अन्य शख्स ने लिखा- फिल्म स्टार कास्ट अलग-अलग इंटरव्यू दे रही होगी, ऐश्वर्या राय दूसरी जगह प्रमोशन में बिजी होंगी।
फिल्म की बात करें तो मणिरत्नम (Mani Ratnam) की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है। इस फिल्म को लयालम,कन्नड़, हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की बात करें तो मणिरत्नम (Mani Ratnam) की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है। इस फिल्म को लयालम,कन्नड़, हिंदी और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
इसमें ऐश्वर्या के साथ-साथ तृषा, विक्रम, जयराम रवि जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं। पीरियड-ड्रामा यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल नॉवल पर आधारित है जिसमें चोल साम्राज्य के मशहूर राजा राजराजा चोल प्रथम की कहानी दिखाई गई है।
यह भी पढ़ें