बॉलीवुड

‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने की बंपर ओपमिंग, पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘बाहुबली’ को दी मात

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1: ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पहले दिन ही सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’, शाहरुख खान की पठान और प्रभास की बाहुबली को मात दे दी है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

Apr 29, 2023 / 12:32 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 1

PS 2 worldwide Collection: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ कहें या ‘पीएस 2’ बात एक ही है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने पहले दिन में ही अपना जलवा दिखा दिया है। फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग से ये साफ हो गया है कि ये फिल्म इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। बहरहाल, इस फिल्म ने अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों को पटखनी दे दी है। इन सभी स्टार्स की फिल्मों को पटखनी देते हुए ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने नंबर वन पोजिसन हासिल कर ली है। फिल्म के पहले दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है। फिल्म में स्टारकास्ट की एक्टिंग की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। ‘पीएस 2’ के पहले दिन के आंकड़ों ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है।
https://youtu.be/-gnytBclJEU
मणिरत्नम (Mani Ratnam) निर्देशत और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), कार्थी (Karthi), विक्रम चियान (Vikram Chiyan), शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) अभिनीत फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) साल 2023 की दूसरी ओपनर बन सकती है। फिल्म के पहले दिन के आंकड़े इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।

ट्रेंड एनालिस्ट के हिसाब से फिल्म ‘पीएस 2’ (PS 2) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘सेल्फी’ (Selfiee), सलमान खान (Salman Khan) की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan), अजय देवगन (Ajay Devgn) की भोला (Bholaa), प्रभास (Prabhas) की बाहुबली (Baahubali) के साथ ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की शहजादा (Shehzada) को मात दे दी है। लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को नहीं हरा पाई है। प्रभास की बाहुबली 2 और यश की केजीएफ से पीछे रही।
https://twitter.com/hashtag/PonniyinSelvan2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

‘आदिपुरुष’ के पोस्टर में रिवील हुआ कृति सेनन का माता सीता का दिव्य रूप, जानकी जाने एक ही नाम….



‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (ponniyin selvan 2 box office collection) के पहले पार्ट (PS 1) ने भी जमकर कमाई के झंडे गाड़े थे। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा तैयार किया था। तो वहीं फिल्म (PS 2 Collection Day 1) के दूसरे पार्ट को देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म कई रिकॉर्ड बनाएगी। ट्रेंड एनालिस्ट और क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म पहले दिन ही 35 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। तो वहीं बाहुबली 2 ने पहले दिन 41 करोड़ रुपए का आंकड़ा तैयार किया था, जबकि पठान ने 57 करोड़, केजीएफ ने 53.95 करोड़ रुपए का आंकड़ा तैयार किया था। अब उम्मीद की जा रही है कि ऐश्वर्या की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करे।

यह भी पढ़ें

Armaan Malik ने पहली पत्नी के जुड़वा बच्चों को दिए प्यारे नाम, यूट्यूबर की दूसरी पत्नी ने किया खुलासा



Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘पोन्नियिन सेल्वन’ ने की बंपर ओपमिंग, पहले दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘बाहुबली’ को दी मात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.