scriptकनिका को अब थाने जाकर देना होगा बयान, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस, इंस्टाग्राम पर लिखी थी पोस्ट | Police Paste Notice On Kanika Kapoor House for statemment | Patrika News
बॉलीवुड

कनिका को अब थाने जाकर देना होगा बयान, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस, इंस्टाग्राम पर लिखी थी पोस्ट

कनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख उन पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी थी।

Apr 27, 2020 / 12:48 pm

Mahendra Yadav

Kanika kapoor

Kanika kapoor

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। हालांकि अब वे ठीक हैं, लेकिन उन्हें थाने में जाकर लिखित में बयान देना होगा। लखनऊ पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कनिका को सोमवार को थाने जाकर लिखित बयान देना होगा। पुलिस उनके बयान की जांच करेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सिंगर के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है।
कनिका को अब थाने जाकर देना होगा बयान, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस, इंस्टाग्राम पर लिखी थी पोस्ट
बता दें कि रविवार को कनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख उन पर लग रहे आरोपों पर सफाई दी थी। उन्होंने लिखा,’मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर इसलिए बढ़ीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी, लेकिन मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी। मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई खुद ही पहुंच जाए। मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। मैं अपने परिजनों और दोस्तों को सपोर्ट करने के लिउ धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा।’
View this post on Instagram

Stay Home Stay Safe 🙏🏼

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

गौरतलब है कि कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत लौटी थीं। 20 मार्च को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई, जो उन्होंने खुद बताई थी। इस दौरान वे हाई प्रोफाइल पार्टी में भी शामिल हुई थीं, जिसमें कुछ राजनेता भी शामिल हुए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कनिका को अब थाने जाकर देना होगा बयान, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया नोटिस, इंस्टाग्राम पर लिखी थी पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो