सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के मामले में पुलिस जांच ( police investigation ) में जुट गई है। वह अब तक छह लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें उनकी बहन मीतू सिंह ( Sushant’s Sister Mitu Singh ), उनके दो मैनेजर ( Manager ), कुक ( Cook ) जो उस वक्त वहां मौजूद था। उनके दोस्त और सुशांत के सबसे करीबी महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty ) के साथ चाबी वाला। पुलिस का कहना है कि सुशांत ने सुसाइड करने से पहले दो व्यक्तियों को फोन मिलाया था। जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) और उनके दोस्त महेश शेट्टी ( Mahesh Shetty ) का नंबर शामिल है। लेकिन दोनों ने ही उनका फोन नहीं उठाया। इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ( Anil Deshmukh ) ने इस मामले में कहा कि उन्होंने बेशक आत्महत्या की है। लेकिन मीडिया के द्वारा ये बात सामने आ रही है कि बिजनेस राइवलीर के कारण उन्होंने आत्महत्या की। जिसकी भी जांच करने की बात कही है।
पुलिस का कहना है कि वह हाई प्रोफाइल ( High Profile ) लोगों से भी बता दें कि सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में कोहराम मचा है। कई जाने-माने कलाकारों ने आरोप लगाए हैं कि पुराने दिग्गज नए लोगों को इंडस्ट्री में एंट्री नहीं देते हैं। जाने-माने निर्देशक शेखर कपूर ( Shekar Kapur ) ने कहा कि सुशांत उनके पास आकर रोया करते थे, क्योंकि बॉलीवुड के लोगों ने उन्हें निराश किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने कहा कि ये कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक प्लान्ड मर्डर ( Plan Murder ) है।